डेब्यू मैच में ही Musheer Khan ने तोड़ा Sachin Tendulkar का ये रिकॉर्ड

डेब्यू मैच में ही Musheer Khan ने तोड़ा Sachin Tendulkar का ये रिकॉर्ड

Musheer Khan ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड

Musheer Khan ने 5 सितम्बर 2024 को इंडिया बी ( India B ) की तरफ से अपना दुलीप ट्रॉफी डेब्यू किया, और डेब्यू मैच में ही उन्होंने 181 रनो की शानदार पारी खेली और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। Musheer Khan ने अपनी इस पारी में 373 गेदो का सामना किया जिसमे 16 चौके और 5 छक्के भी जड़े।

मुशीर ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 8वि विकेट के लिए सबसे हाईएस्ट पार्टर्नशिप का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के साथ मिलकर 403 गेदो में 205 रनो की साझेदारी की। इस शानदार पारी के बाद मुशीर खान ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, मुशीर खान Duleep Trophy डेब्यू पर सबसे हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए है, उनसे पहले तीसरे नंबर सचिन तेंदुलकर ( 159 ) थे, Duleep Trophy डेब्यू पर सबसे हाईएस्ट स्कोर बनने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर बाबा अपराजित ( 212 ) और यश धुल ( 159 ) है।



दूसरी
इनिंग की शुरुआत में नवदीप सैनी ने अच्छी बोलिंग की और ओपनर शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल का विकेट अपने नाम किया।

नवदीप सैनी 2021 से भारतीय टीम से बहार चल रहे है, भारतीय टीम में कमबैक करने के लिए Duleep Trophy बढ़िया मौका होगा।

ये भी पढ़े: Sachin Tendulkar के ऐसे रिकॉर्ड जो शायद Virat Kohli कभी नहीं तोड़ पाएंगे.

Leave a Comment