Musheer Khan ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड
Musheer Khan ने 5 सितम्बर 2024 को इंडिया बी ( India B ) की तरफ से अपना दुलीप ट्रॉफी डेब्यू किया, और डेब्यू मैच में ही उन्होंने 181 रनो की शानदार पारी खेली और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। Musheer Khan ने अपनी इस पारी में 373 गेदो का सामना किया जिसमे 16 चौके और 5 छक्के भी जड़े।
मुशीर ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 8वि विकेट के लिए सबसे हाईएस्ट पार्टर्नशिप का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के साथ मिलकर 403 गेदो में 205 रनो की साझेदारी की। इस शानदार पारी के बाद मुशीर खान ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, मुशीर खान Duleep Trophy डेब्यू पर सबसे हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए है, उनसे पहले तीसरे नंबर सचिन तेंदुलकर ( 159 ) थे, Duleep Trophy डेब्यू पर सबसे हाईएस्ट स्कोर बनने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर बाबा अपराजित ( 212 ) और यश धुल ( 159 ) है।
Another intriguing day ends!
India A are off to a steady start at 134/2 in response to India B’s 321.
KL Rahul (23*) and Riyan Parag (27*) are at the crease with India A trailing by 187 runs.#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/8GDqDxZ1r4
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 6, 2024
दूसरी इनिंग की शुरुआत में नवदीप सैनी ने अच्छी बोलिंग की और ओपनर शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल का विकेट अपने नाम किया।
नवदीप सैनी 2021 से भारतीय टीम से बहार चल रहे है, भारतीय टीम में कमबैक करने के लिए Duleep Trophy बढ़िया मौका होगा।
ये भी पढ़े: Sachin Tendulkar के ऐसे रिकॉर्ड जो शायद Virat Kohli कभी नहीं तोड़ पाएंगे.
मैं पिछले चार साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं, मुझे क्रिकेट पर लिखने और देखने का बहुत शौक है। मैं इस ब्लॉग ( Crick Teller) के माध्यम से अपने इस पैशन को लोगो तक पहुंचाना चाहता हूँ।