Site icon crickteller.com

Virat Kohli बने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले क्रिकेटर, टॉप 10 एथलीट में सिर्फ एक क्रिकेटर

Virat Kohli बने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले क्रिकेटर, टॉप 10 एथलीट में सिर्फ एक क्रिकेटर
Credit- {bcci.tv}

हाल ही में जारी हुए एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज Virat Kohli दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले क्रिकेटर बन गए है, भारत में क्रिकेट ज्यादा प्रसिद्ध और IPL के बोलबाले की वजह से क्रिकेटर बहोत ज्यादा कमाते है। एक रीसेंट रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है की पिछले 12 महीनो में विराट कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर बन गए है

ये भी पढ़े: Sachin Tendulkar के ऐसे रिकॉर्ड जो शायद Virat Kohli कभी नहीं तोड़ पाएंगे

Virat kohli बने सबसे ज्यादा कमाने वाले क्रिकेटर

Statista द्वारा पब्लिश किये गए एक रिपोर्ट में पूर्व भारतीय कप्तान ने पिछले 12 महीनो में लगभग 847 करोड़ की कमाई की है।

विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले Athletes में 9 वे स्थान पर है। फुटबाल स्टार क्रिस्टिआनो रोनाल्डो इस लिस्ट में पहले नंबर पर है, जिन्होंने लगभग 2081 करोड़ की कमाई की है। गौरतलब ये है कि टॉप 10 Athletes की लिस्ट में Virat Kohli एक मात्र क्रिकेटर है।

Virat Kohli भारतीय टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में Grade A+ केटेगरी में है, और लगभग 7 करोड़ सालाना कमाते है। वो एक आईपीएल सीजन खेलने का 15 करोड़ रूपये लेते है, साथ ही में वो कई Brand के लिए Advertise करने का मोटा पैसा चार्ज करते है।

हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने 66 करोड़ रूपये का टैक्स भरा था और वो सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले भारतीय एथलीट भी है।

Exit mobile version