भारतीय स्पिनर रविचंद्रन आश्विन Virat Kohli को नहीं बल्कि Jasprit Bumrah को सबसे Valuable क्रिकेटर मानते है, आश्विन ने बुमराह को ‘Once-in-a-generation-bowler’s’ भी मानते है, T20 वक 2024 के बाद से जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ, 19 सितम्बर से होने वाले टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में चुना गया है।
Virat Kohli नहीं बल्कि ये है आश्विन की नज़र में सबसे वैल्युएबल खिलाड़ी
विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आश्विन ने कहा कि भारत हमेशा से बैट्समैन प्रभावी देश रहा है, लेकिन हमें भारतीय तेज गेदबाजो के Evolotion को Celebrate करना चाहिए, आश्विन ने बुमराह को सबसे ज्यादा Valuable क्रिकटर भी कहा। आश्विन का कहना है कि बुमराह हमेशा अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाते है।
” इंडिया हमेशा से बैट्समैन प्रभावी देश रहा है
और ये कभी नहीं बदलने वाला, लेकिन मैं देखकर खुस हु
जिस तरह से हम बुमराह का सम्मान करते है,
जसप्रीत बुमराह ‘Once-in-a-generation-bowler’s’ है”।
आश्विन ने आगे कहा कि हम चेन्नई के लोग Bowlers का बहोत सम्मान करते है, बुमराह 4-5 दिन पहले के इवेंट में हमारे चीफ गेस्ट थे, हमने रजनीकांत कि तरह उनका स्वागत किया, हम चेन्नई के लोग लोग Bowlers को बहोत मानते है। मैं नाम नहीं लेना चाहता लेकिन इस समय बुमराह सबसे ज्यादा Valuable भारतीय क्रिकेटर है
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अब तक 36 टेस्ट मैच खेला है, जिसमे उन्होंने 159 Wicket हासिल किया है, जसप्रीत बुमराह एक बार फिर बांग्लादेश सीरीज के खिलाफ मैदान पर दिखाई देंगे।
ये भी पढ़े: 10 सबसे Richest indian Cricketer: जानिए कौन? है सबसे अमीर.
मैं पिछले चार साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं, मुझे क्रिकेट पर लिखने और देखने का बहुत शौक है। मैं इस ब्लॉग ( Crick Teller) के माध्यम से अपने इस पैशन को लोगो तक पहुंचाना चाहता हूँ।