Virat kohli की 9 सबसे महंगी चीज़े

Virat kohli की 9 सबसे महंगी चीज़े

आज के समय में Virat Kohli दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरो में से एक है, जिनकी संपत्ति लगभग 1000 करोड़ के ऊपर है। Virat Kohli बीसीसीआई के Central Contract के Grade A+ केटेगरी में है और सालाना 7 करोड़ तक कमाते है, इसके अलावा वो कई ब्रांड के साथ पार्टनरशिप करके भी कमाते है, तो आइये इस आर्टिकल में जानते है Virat Kohli की 9 सबसे महंगी चीज़े

Virat Kohli की 9 सबसे महंगी चीज़े.

9. Rolex Daytona – INR 57 Lakh

ये पूर्व भारतीय कप्तान जब गेदबाजो को धोता है तो समय का ध्यान नहीं देता, लेकिन अपना समय देखने के लिए Virat Kohli के पास Rolex Daytona की लक्ज़री घड़ी है जिसकी कीमत लगभग 57 लाख रूपये है। ये घड़ी Everose ( पिंक गोल्ड की मिश्रधातु ) की बानी हुई है, साथ ही इसमें 56 हीरे भी लगाए गए है। मानना पड़ेगा Virat kohli का टाइम बहोत ही कीमती है

8. Audi RS5 Coupe- INR 1.13 Crore

Virat kohli With Audi RS5 Coupe

विराट कोहली Audi India के ब्रांड एम्बेसडर भी है, वैसे तो किंग कोहली के पास बहोत साड़ी कारें है लेकिन Audi RS5 Coupe उनकी सबसे पसंदीदा कार लगती, विराट कोहली को कई बार मीडिया के द्वारा इस कार के साथ देखा गया है। Audi RS5 कूप, RS5 सीरीज की टॉप मॉडल है, जिसकी कीमत लगभग 1.13 करोड़ रूपये है

गौरतलब, विराट कोहली भारत के पहले ऐसे व्यक्ति है जिनके पास RS5 Coupe है, ये कार 2018 में इंडिया में लांच हुई थी और इसकी पहली चाभी इसके ब्रांड एम्बेसडर यानी की विराट कोहली के पास आयी थी।

ये भी पढ़े: 10 सबसे Richest indian Cricketer: जानिए कौन? है सबसे अमीर

7. Range Rover Land Rover Vogue- INR 2.7 Crore

Range Rover- Land Rover Vogue

किसी सेलिब्रिटी के पास Range Rover न हो ये नहीं हो सकता और Virat Kohli के साथ भी ऐसा ही है, इस स्टार बल्लेबाज ने 2018 में इस कार को खरीदा था जिसकी कीमत लगभग 2.7 करोड़ भारतीय रूपये है

कोहली की ये कार टॉप मॉडल की है, जबकि इसका नंबर प्लेट कोहली की जर्सी नंबर पर रजिस्टर है ( HR 26 CJ 1818 ). इस स्टार क्रिकेटर को कई बार दिल्ली की सड़को और एयरपोर्ट पर इस कार के साथ देखा गया है

6. Bentley Flying Spur – INR 5.25 Crore

Bentley Flying Spur

RS5 Coupe और Range Rover के अलावा भी कोहली के गेराज में कई साड़ी लक्ज़री गाड़ियां है, जिनमे से Bentley Flying Spur भी एक है। विराट कोहली ने इस कार को 2019 में खरीदा था, इस साल 2024 में विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को हॉस्पिटल जाते वक़्त इस कार के साथ देखा गया था

ये भी पढ़े: Virat Kohli बने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले क्रिकेटर, टॉप 10 एथलीट में सिर्फ एक क्रिकेटर

5. Bentley Continental GT – 5.23 Crore

Bentley Continental GT

विराट कोहली के गेराज के लक्ज़री कारो में से Bentley Continental GT भी एक है। कोहली ने इस कार को अपने भाई के नाम पर खरीदा था, इस लक्ज़री कार की कीमत लगभग 5.23 करोड़ रूपये है।

4. Alibaug Farmhouse – Approx INR 32 Crore

विराट कोहली को लक्ज़री प्रॉपर्टीज खरीदने का बहोत शौक है और वो लगातार ऐसा करते रहते है, 2022 में कोहली ने Alibaugh में Farmhouse बनवाया, जिसकी कीमत लगभग 32 करोड़ भारतीय रूपये बताये जाते है, विराट कोहली का ये फार्महाउस 8 एकड़ की जमीन में पहला हुआ है। Economics Times की Reports के मुताबिक़ कोहली ने 19 करोड़ की जमीन खरीदे थी और बाद में Bungalow बनवाने में 13 करोड़ रूपये खर्चे थे।

3. FC Goa – INR 33 Crore

फुटबॉल के लिए Virat Kohli का लगाव किसी से छुपा नहीं है, इस स्टार क्रिकेटर को कई बार फूटबाल में अपनी Skill का प्रदर्शन करते हुए देखा गया है। हालांकि विराट कोहली भले की प्रोफेशनल फूटबाल न खेल सके, लेकिन वो FC Goa फुटबॉल क्लब के मालिक है, ये क्लब इंडियन सुपर लीग ( ISL ) में भाग लेती है, विराट कोहली से 2014 से इस क्लब का हिस्सा है और 33 करोड़ भारतीय रूपये के Stakeholder है

FC Goa का प्रदर्शन ISL में शानदार रहा है, पिछले सार फ़रवरी में FC Goa, AFC Champions League  में क्वालीफाई करने वाली पहली इंडियन क्लब बनी थी।

2. Gurugram’s Bungalow- 80 Crore

जैसा मैंने आपने पहले ही कहा था की विराट कोहली को लक्ज़री प्रॉपर्टीज बनाने और खरीदने का बहोत शौक है, इन्ही में से विराट कोहली का गुरुग्राम वाला Bungalow भी एक है, जिसकी कीमत लगभग 80 करोड़ भारतीय रूपये है, Mumbai Move करने से पहले किंग कोहली इसी घर में रहते है, हालांकि की कोहली का परिवार अभी भी इसी घर में रहता है और कोहली को जब भी मौका मिलता है तो वो यहाँ ज़रूर आते है

1. Fashion Brand Wrogn – Approx INR 344 Crore

स्टार क्रिकेटर मानने के अलावा विराट कोहली Fashion Icon के रूप में जाना जाता है, विराट कोहली अपने फैशन के जरिये भी लोगो को Inspire करते रहते है, विराट कोहली सिर्फ फैशन ब्रांड्स का प्रचार ही नहीं करते बल्कि फैशन ब्रांड्स के मालिक भी है, Wrogn उन्ही ब्रांड्स में से एक है। ये ब्रांड शर्ट, डेनिम, फुटवियर इत्यादि से सम्बंधित चीज़ों का प्रोडक्शन करती है, कोहली अक्सर सोशल मीडिया पर इस ब्रांड्स को प्रमोट करते रहते है।

ये ब्रांड कोलकता नाइट राइडर्स की लाइफस्टाइल पार्टनर भी रह चुकी है, इसके अलावा ये 2020 के IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की किट पार्टनर भी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कोहली ने इस ब्रांड में 13.2 करोड़ रूपये इन्वेस्ट किये है, जबकि मनीकण्ट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस ब्रांड ने 2023 में 344 करोड़ की Revenue Generate की थी।

Leave a Comment