इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धमाकेदार ओपनर बल्लेबाज Dawid Malan ने 28 अगस्त 2024 को T20 इंटेरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है। डेविड मलान ICC रैंकिंग में नंबर 1 भी रह चुके है। उन्होंने 36 साल की उम्र में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है। बाए हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए तीनो फॉरमॅटो में खेला है, उन्होंने अपना आखिरी मुक़ाबला नवंबर 2023 में खेला था। हाल ही में वो इंग्लैंड में खेले गए मेंस हंड्रेड टूर्नामेंट का हिस्सा भी थे, जिसमे वो कप विजेता टीम ओवल इन्विंसिबल के साथ थे।
ये ख़ास रिकॉर्ड है उनके नाम
इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 ODI और 62 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके डेविड मलान उन दो बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनो फॉर्मेट में शतक ठोका है। इनके अलावा जोस बटलर ही है जिन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनो फॉर्मेट में शतक ठोका है। डेविड मलान पिछले साल भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे है, और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वाइट बॉल सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं है, जिसके बाद उन्होंने T20 इंटरनेशनल से अपने सन्यांस की घोषणा की है।
बाए हाथ का ये बल्लेबाज 2023 वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 404 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहा है। उन्होंने 44.48 की औसत से एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाया था
ऐसा रहा Dawid Malan का करियर
डेविड मलान ने साल 2017 में इंग्लैंड के लिए अपना डेब्यू किया था, बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए अब तक 22 टेस्ट मैच खेले है, जिसमे 1 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 1074 रन बनाये है, इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 146 रन रहा है। ODI फॉर्मेट में उन्होंने 30 मैच खेले है, जिसमे उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक के साथ 1450 रन बनाये है। T20 में उन्होंने 62 मैच खेले है, जिसमे उन्होंने 1 शतक और 16 अर्धशतक के साथ 1892 रन बनाये है।
नंबर 1 T20 बल्लेबाज
सितम्बर 2020 में डेविड मलान T20 इंटरनेशनल में ICC रैंकिंग में टॉप पर थे। वह 2022 में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप विजेता भी थे
मैं पिछले चार साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं, मुझे क्रिकेट पर लिखने और देखने का बहुत शौक है। मैं इस ब्लॉग ( Crick Teller) के माध्यम से अपने इस पैशन को लोगो तक पहुंचाना चाहता हूँ।