SL VS WI 3rd T20: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा यानी फाइनल मुकाबला गुरुवार, 17 अक्टूबर को रंगिरी डंबुला आंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा, ये मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे से शुरू होगा
SL Vs WI 3rd T20: मैच से जुड़ी जानकारी
मैच – SL Vs WI 3rd T20, 2024
दिन और समय – गुरुवार 17 अक्टूबर, 2024, 7:00 PM IST
वेन्यू – रंगिरी डंबुला आंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
SL Vs WI 3rd T20 पिच रिपोर्ट: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज का दूसरा मुकाबला रंगिरी डंबुला आंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम का पिच बल्लेबाज़ को काफी मदद करता है। इस वेन्यू पर औसत स्कोर 164 है, जबकि इस वेन्यू पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने की संभावना ज्यादा है।
श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज हेड टू हेड रिकॉर्ड:
मैच – 17
श्रीलंका – 9
वेस्टइंडीज – 8
SL Vs WI संभावित प्लेइंग 11 :
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, नुवन थूसारा।
वेस्टइंडीज : एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, शमर स्प्रिंगर, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ।
SL Vs WI 3rd T20 ड्रीम 11 टीम:
विकेटकीपर – कुशल मेंडिस
बल्लेबाज – एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, चरिथा असलंका पथुम निसंका
ऑल-राउंडर – वानिंदु हसरंगा (उपकप्तान) , कामिंदू मेंडिस, रोमारियो शेफर्ड, दुनिथ वेल्लालगे ( कप्तान )
गेंदबाज – गुडाकेश मोती, मथीशा पथीराना
संभावित विजेता: हमारे एक्सपर्ट्स के अनुसार श्रीलंका के इस मैच में जीतने की संभावना ज्यादा है।
मैं पिछले चार साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं, मुझे क्रिकेट पर लिखने और देखने का बहुत शौक है। मैं इस ब्लॉग ( Crick Teller) के माध्यम से अपने इस पैशन को लोगो तक पहुंचाना चाहता हूँ।