Sachin Tendulkar के ऐसे रिकॉर्ड जो शायद Virat Kohli कभी नहीं तोड़ पाएंगे

Sachin Tendulkar के ऐसे रिकॉर्ड जो शायद Virat Kohli कभी नहीं तोड़ पाएंगे
Credit- {bcci.tv}

देखिये क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते है टूटने के लिए, और रिकॉर्ड तोड़ने की बात की जाए तो उस मामले में Virat Kohli किसी से कम नहीं। कोहली ने कई बड़े बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े है, जिनमे सचिन के ODI में 49 शतको का रिकॉर्ड भी शामिल है, लेकिन कई क्रिकेट पंडितो का मानना है की Sachin Tendulkar के कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी है जिन्हे शायद Virat Kohli कभी नहीं तो पाएंगे, तो आइये जानते है

तेंदुलकर के ये रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे Virat Kohli

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

Credit- {bcci.tv}

सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 15921 रन बनाये है, जो कि विश्व में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा टेस्ट रन है। एक्टिव प्लेयर्स में उनके सबसे करीब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रुट है जिन्होंने 12377 रन बनाये है। दुसरे ओर बात करे तो Virat kohli ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 8848 रन बनाये है, ऐसे में विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 7 हज़ार से ज्यादा रनो कि ज़रुरत है। Virat kohli 35 साल के हो गए है, तो क्रिकेट पंडितो का मानना है कि बचे हुए करियर में Virat Kohli के लिए इतना रन बनाना आसान नहीं होगा।

ये भी पढ़े: Indian Cricket Team के चार ऐसे Legends जिन्हे फेयरवेल मैच नहीं मिला

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच

Credit- {bcci.tv}

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट, वोडीआई और टी ट्वेंटी तीनो प्रारूपों को मिलाकर कुल 664 इंटरनेशनल मैच खेले है, जबकि विराट कोहली ने अबतक अपने करियर में 533 इंटरनेशनल मैच ही खेले है। यानी कि विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 132 इंटरनेशनल मैच और खेलना पड़ेगा, T20 से रिटायरमेंट के बाद और क्रिकेट से लगातार रेस्ट लेने के बाद सचिन तेंदुलकर ने इस रिकॉर्ड को तोडना Virat Kohli के नामुमकिन सा लगता है।

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच

Credit- {bcci.tv}

सचिन तेंदुलकर दुनिया के एक मात्रा ऐसे क्रिकेटर है जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेला है और सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम है। जबकि विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में अबतक 113 मैच ही खेले है, विराट कोहली को सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 88 टेस्ट मैच और खेलने पड़ेंगे। जुलाई 2027 तक भारतीय टीम को अधिकतम 29 टेस्ट मैच खेलने है, विराट कोहली अभी 35 साल के है और तब तक वो 38 साल के हो जाएंगे और शायद सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोडना विराट कोहली के लिए असंभव होगा।

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक

Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर के ODI शतकों का रिकॉर्ड तो तोड़ दिया है, लेकिन सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल का रिकॉर्ड तोडना विराट कोहली के लिए मुश्किल होगा, सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 100 शतक बनाये है, जबकि विराट कोहली ने अबतक 80 शतक लगाए है, जहाँ अब क्रिकेटर्स कम उम्र में ही रिटायरमेंट ले लेते है और विराट कोहली पहले से 35 साल के हो गए है ऐसे में सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोडना विराट कोहली के लिए आसान नहीं होगा।

सबसे ज्यादा ODI रन

सचिन तेंदुलकर ने अपने ODI करियर में कुल 18426 रन बनाये है, जो की किसी भी बल्लेबाज द्वारा ODI क्रिकेट में बनाये गए सबसे ज्यादा रन है, जबकि विराट कोहली ने अबतक अपने ODI करियर में कुल 13906 रन बनाये है। विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 4 हज़ार से ज्यादा रन बनाने है। भारतीय टीम को दिसंबर 2026 तक कुल 27 वनडे मैच खेलने है, अपनी बढ़ती उम्र से साथ शायद विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को कभी नहीं तोड़ पाएंगे

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन

क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 34357 रन बनाए है, जबकि अब तक विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 26942 रन बनाये है। मास्टर ब्लास्टर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए Virat kohli को 7 हज़ार से ज्यादा रन और बनाने पड़ेंगे। ऐसे में सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी विराट कोहली के लिए असंभव सा लगता है

Most Intl runs (Indians)

34357 – Sachin Tendulkar
26121 – Virat Kohli
24208 – Rahul Dravid
18575 – Sourav Ganguly
18000 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮* pic.twitter.com/ZrGe4ZS6Wr

— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 29, 2023


		

Leave a Comment