Ravindra Jadeja समेत इन दो स्टार क्रिकेटरो को किया गया Duleep Trophy से बाहर

5 सितम्बर से Duleep Trophy  2024 का आगाज़ होने वाला है, जिसमे कई बड़े क्रिकेटर्स जैसे सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा आदि शामिल है। दिलीप ट्रॉफी एक बढ़िया अवसर था खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का और रेड बाल क्रिकेट में अपनी जगह बनाने का।

Ravindra Jadeja समेत इन दो स्टार क्रिकेटरो को किया गया Duleep Trophy से बाहर
Credit- {bcci.tv}

लेकिन हाल ही में इंडियन मेंस सिलेक्शन समिति ने ये Decide किया है की रविंद्र जडेजा और दो और भारतीय स्टार क्रिकटेरो दिलीप ट्रॉफी 2024 से रेस्ट दिया जाए।

रविंद्र जडेजा समेत इन दो क्रिकेटरो को किया गया Duleep Trophy से बाहर

जडेजा को टीम बी से रिलीज़ किया गया है, जबकि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी टीम बी के स्क्वाड से मोहम्मद सिराज को रीप्लेस करेंगे। और टीम सी में तेज गेंदबाज उमंरान मालिक की जगह गौरव यादव को जोड़ा गया है।

मोहम्मद सिराज हाल ही में हुई श्री लंका दौरे का हिस्सा था जबकि उमरान मालिक लगातार बिमारी से जूझ रहे है और दिलीप ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है।

जबकि रविंद्र जडेजा को T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के  बाद से आराम दिया गया है, और अब वो Duleep Trophy से भी बाहर हो गए है

Duleep Trophy खिलाडियों के लिए एक शानदार मौका है इंडिया के लिए रेड बॉल क्रिकेट में अपनी जगह बनाने के लिए, जबकि इंडिया को अगले चार महीने में 10 टेस्ट मैच खेलने है। 2 बांग्लादेश के साथ ,  नूज़ीलैण्ड के साथ और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 ऑस्ट्रेलिया के साथ।

नई Duleep Trophy स्क्वाड

इंडिया A : शुभमन गिल ( कप्तान ), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल ( विकेट-कीपर ), केऐल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्धथ कविराप्पा, कुमार कुषाग्रा, शाश्वत रावत।

इंडिया B : अभिमन्यु ईश्वरन ( कप्तान ), यशश्वी जैस्वाल, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत ( विकेट-कीपर ), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, नारायण जगदीसन।

इंडिया C : ऋतुराज गायकवाड़ ( कप्तान ), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल ( विकेट-कीपर ), सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, व्यस्क विजयकुमार, अंशुल कम्बोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल, संदीप वर्रिएर,

इंडिया D : श्रेयस अय्यर ( कप्तान ), अथर्वा तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडीक्कल, ईशान किशन ( विकेट- कीपर ) रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केऐस भरत, सौरभ कुमार

ये भी पढ़े: 10 सबसे Richest indian Cricketer: जानिए कौन? है सबसे अमीर.

Leave a Comment