Site icon crickteller.com

Ms Dhoni ने Shardul Thakur की मदद नहीं की जब बल्लेबाज उन्हें मार रहे थे: हरभजन सिंह

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Ms Dhoni को सबसे सफल कप्तान और लीडर के तौर पर माना जाता है। जब भी कोई खिलाडी मुश्किल में होता है तब धोनी उसकी मदद के लिए ज़रूर जाते है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने बताया की एक ऐसा पल भी था जब बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर को मार रहा था तब धोनी ने उनकी मदद नहीं की।

Ms Dhoni ने शार्दुल ठाकुर की मदद नहीं की: हरभजन सिंह

शार्दुल ठाकुर ने CSK के लिए IPL 2018,2019,2020,2021 और 2024 में खेला है, जबकि हरभजन सिंह ने CSK के लिए IPL 2018 और 2020 में खेला है। हरभजन के अनुसार Ms Dhoni Bowlers के सबसे बड़े सपोर्टर होते है, Ms Dhoni चाहते है की Bowlers खुद अपनी गलतियों से सीखें।

हरभजन सिंह ने इंडिया के पूर्व U-19 खिलाडी तरुवर कोहली से बातचीत करते हुए कहा कि ” मुझे एक मैच याद है जब मैं CSK के लिए खेल रहा था, मैं शार्ट फाइन लेग पर फील्डिंग कर रहा था और धोनी कीपिंग कर रहे थे, शार्दुल ठाकुर बोलिंग कर रहे थे और पहली बॉल विलियम्सन ने चौके के लिए मार दी, शार्दुल ने दूसरी बाल वही लाइन लेंथ पर डाली और नतीजा फिर से चौका।

तब मैंने Ms Dhoni से कहा कि शार्दुल को कहिये कि वो दूसरी लेंथ पर बॉल डाले। तब धोनी ने मुझसे कहा कि ” पाजी अगर आज बताऊंगा न , तो ये कभी नहीं सीख पाएगा, उसे खुद से सीखने दो। धोनी कि सोच थी कि जब शार्दुल मार खायेगा तो खुद से सीख जाएगा।”

धोनी पर हरभजन ने क्या कहा

हरभजन सिंह ने धोनी के साथ 2004-2012 तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है और आईपीएल में CSK के लिए भी साथ में खेला है, हरभजन का कहना है कि धोनी बहोत ही सांत स्वाभाव के व्यक्ति है, वो गेम को अकेले जिताने कि क्षमता रखते है और सबसे बड़ी बात वो टीम का माहौल बनाये रखते है। हरभजन ने कहा कि धोनी सबको Equally Treat कर ते है, वो चाहे छोटा खिलाड़ी हो या बड़ा।

ये भी पढ़े: Sachin Tendulkar के ऐसे रिकॉर्ड जो शायद Virat Kohli कभी नहीं तोड़ पाएंगे.

Exit mobile version