Site icon crickteller.com

IPL 2025 से पहले इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है LSG

IPL 2025 से पहले इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है LSG
Credit- {iplt20.com}

IPL 2025: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, उन्होंने प्वाइंट टेबल में 7 वे नंबर पर फिनिश किया। बार करे लखनऊ के बैटिंग की तो वो सबसे कमजोर टीमों में आते है।

और न ही इनकी बॉलिंग कुछ खास है, ऐसे में IPL 2025 को देखते हुए लखनऊ को इन तीन खिलाड़ियों को जरूर रिटेन करना चाहिए।

IPL 2025 में इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी लखनऊ

1. मयंक यादव

Credit- {iplt20.com}

मयंक यादव अब कैप्ड प्लेयर की कैटिगरी में आ गये है, लेकिन ऐसे प्लेयर के ऊपर करोड़ों रुपए खर्चा करना सही साबित हो सकता है।

इस 22 साल के तेज गेंदबाज ने पिछले साल बॉलिंग स्पीड के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे, स्पीड के साथ साथ, लाइन और लेंथ पर कंट्रोल होने की वजह से मयंक यादव LSG के लिए X फैक्टर साबित हो सकते है।

मयंक यादव इस समय इंडिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक है, ऐसे में LSG के लिए उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना आसान नहीं होगा, और अगर मयंक यादव ऑक्शन में भी जाते है तो उन्हें करोड़ों मिलने वाले है, क्यूंकि सभी टीमों को अच्छी तरीके से पता है कि मयंक यादव क्या कर सकते है। ऐसे में LSG को मयंक यादव को जरूर रिटेन करना चाहिए

2. केएल राहुल

Credit- {iplt20.com}

IPL 2024 के दौरान केएल राहुल की लखनऊ के मालिक के साथ बहस की वीडियो वायरल होने लगी थी, ऐसे में ये माना जा रहा है कि केएल राहुल IPL 2025 में लखनऊ का साथ छोड़ देंगे और अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में वापस चले जाएंगे।

राहुल अगर फॉर्म में हो तो बिना किस संदेह वो दुनिया के सबसे बेहतरीन T20 बल्लेबाजों में से एक होंगे। राहुल पिछले तीन साल से लखनऊ की कप्तानी भी कर रहे है, ऐसे में उनका अनुभव भी ज्यादा है ।

इसके साथ बल्लेबाजी के साथ साथ विकेट-कीपर और कप्तानी का कॉम्बिनेशन केएल राहुल के अलावा लखनऊ को शायद किसी और में न मिले, ऐसे में केएल राहुल रिटेंशन के लिए लखनऊ की पहली पसंद भी हो सकते है।

ये भी पढ़े: IPL 2025: इन 6 खिलाडियों को रीटेन कर सकती है CSK

3. निकोलस पूरन

Credit- {iplt20.com}

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि निकोलस पूरन इस समय T20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक है। चाहे स्पिन गेंदबाजी हो या फिर फास्ट गेदबाजी हो, निकोलस पूरन दोनों के खिलाफ उतनी ही आक्रामकता से बल्लेबाजी कर सकते है।

पूरन अगर ऑक्शन में भी जाते है तो हर एक फ्रैंचाइजी उनपर बोली लगाना चाहेगी। खतरनाक बल्लेबाजी के अलावा केएल राहुल विकेट-कीपिंग का भी ऑप्शन प्रदान करते है। ऐसे में पूरन को LSG को जरूर रिटेन करना चाहिए

4. मार्कस स्टॉइनिस

Credit- {iplt20.com}

2022 के बाद दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर लखनऊ में आने वाले स्टॉइनिस ने इस फ्रैंचाइजी को निराश नहीं किया। स्टॉइनिस अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के अलावा टीम को गेदबाजी का ऑप्शन भी प्रदान करते है।

स्टॉइनिस ने बल्ले से टीम के लिए IPL 2023 में 408 रन और IPL 2024 में 388 रन बनाए थे।

ऐसे में IPL 2025 में स्टॉइनिस भी रिटेंशन के लिए लखनऊ की पसंद हो सकते है।

 

Exit mobile version