Site icon crickteller.com

IPL 2025: फ्रैंचाइजें कर सकती है 6 खिलाड़ियों को रीटेन, धोनी अनकैप्ड इंडियन के रूप में खेलेंगे

IPL 2025: फ्रैंचाइजें कर सकती है 6 खिलाड़ियों को रीटेन, धोनी अनकैप्ड इंडियन के रूप में खेलेंगे

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( BCCI ) आईपीएल टीमों को कुल 6 खिलाडियों को रीटेन करने की अनुमति दी है, फ्रैंचाइज़ी चाहे तो डायरेक्ट रिटेंशन करले, या फिर RTM कार्ड के द्वारा रिटेंशन कर ले।

BCCI ने ये भी कन्फर्म कर दिया है कि कोई भी कैप्ड इंडियन प्लेयर जिसने पांच सालो में किसी भी फॉर्मेट में इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है या BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं है तो उसे अनकैप्ड माना जाएगा, ऐसे में ये चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ख़ुशी कि बात है क्युकी वो महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रीटेन कर सकते है।

कई सारी टीमों का ये बोर्ड से डिमांड था कि उन्हें 5-6 प्लेयर्स को रीटेन करने कि अनुमति दी जाए, ऐसे में  BCCI ने टीमों कि 6 खिलाड़ियों को रीटेन करने कि अनुमति दी है। इसके अनुसार टीमें ओवरसीज़ और इंडियन खिलाड़ियों को मिलकर पांच कैप्ड प्लेयर तो वो वहीं तो अनकैप्ड प्लेयर्स को रीटेन कर सकती है

IPL 2025 में इतने करोड़ बढ़ा पर्स

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने फ्रैंचाइज़ो को ऑक्शन में 120 करोड़ रूपये रखने कि इज़ाज़त दी है, ये अमाउंट पिछले साल से 20 करोड़ ज्यादा है क्युकी पिछले साल ऑक्शन पर्स 100 करोड़ रूपये ही था।

फ्रैंचाइज़ो के कम्प्लेन पर बोर्ड ने इस बात पर भी स्टेटमेंट दिया है कि ” अगर कोई खिलाड़ी ऑक्शन में खरीदे जाने के बाद अपना नाम वापस लेता है तो उसे लीग से 2 साल के लिए बन कर दिया जायेगा “

Exit mobile version