IPL 2025: पांच ऐसे प्लेयर्स जिन्हे रीटेन कर सकती है RCB

IPL 2025: RCB आईपीएल के इतिहास में सबसे बेकार पर्फॉर्मन्सेस करने वाली टीमों में से एक है, कई बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद आरसीबी उन टीमों में से है जो आज तक एक भी बार कप विनर नहीं बनी है।

IPL 2025: पांच ऐसे प्लेयर्स जिन्हे रीटेन कर सकती है RCB [ iplt20.com]
Credit- {iplt20.com}
IPL 2025 आने वाला है, ऐसे में आरसीबी की मैनेजमेंट चाहेगी की आने वाले सीजन के लिए मजबूत टीम बनायीं जाए। रिपोर्ट के अनुसार RTM कार्ड के बिना ही BCCI पांच प्लेयर्स को रीटेन करने की अनुमति दे सकती है, ऐसे आइये देखते है उन पांच प्लेयर्स को जिन्हे मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी रीटेन कर सकती है।

IPL 2025 में इन खिलाडियों को रीटेन कर सकती है RCB

1. मोहम्मद सिराज

Credit- {iplt20.com}
Credit- {iplt20.com}

हालांकि भले ही पिछले साल आईपीएल में सिराज का प्रदर्शन कुछ ख़ास न रहा हो लेकिन फिर भी इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी सही रहा है, पिछले कुछ सीजन में आरसीबी ने सिराज को बैक भी किया है, ऐसे में हो सकता है की इस साल भी ऑक्शन से पहले आरसीबी सिराज को रीटेन कर ले।

ये भी पढ़े: चार ऐसे प्लेयर जिन्हे IPL 2025 से पहले रीटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस

2. रजत पाटीदार

Credit- {iplt20.com}
Credit- {iplt20.com}

पिछले साल अच्छी शुरुआत न होने के बाद आरसीबी प्लेऑफ तक पहुंच गयी थी, आरसीबी के इस कमबैक में रजत पाटीदार का बहोत बड़ा हाथ था, रजत पाटीदार के होने से आरसीबी की बैटिंग लाइनअप मिडिल आर्डर में मजबूत दिखती है, ऐसे हो सकता है की रजत पाटीदार इस साल भी आरसीबी के रिटेंशन लिस्ट में शामिल हो।

ये भी पढ़े: चार ऐसे प्लेयर जिन्हे IPL 2025 से पहले रीटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस

3. विल जैक्स

Credit- {iplt20.com}
Credit- {iplt20.com}

रजत पाटीदार के साथ इस दिग्गज इंग्लिश आल-राउंडर के होने से आरसीबी की बैटिंग लाइनअप और भी मजबूत हो जाती है, 2024 में टूर्नामेंट के फर्स्ट हाफ के बाद टीम को प्लेऑफस तक पहुंचाने में विल जैक्स की पारियों का काफी अहम योगदान रहा था, और सिर्फ बैटिंग में ही नहीं बल्कि ये आल-राउंडर बोलिंग का ऑप्शन भी प्रदान करता है, ऐसे हो सकता है विल जैक्स भी आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट में शामिल हो

ये भी पढ़े: चार ऐसे प्लेयर जिन्हे IPL 2025 से पहले रीटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस

4. यश दयाल

Credit- {iplt20.com}
Credit- {iplt20.com}

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह से पांच छक्के खाने के बाद ऐसा लगा की इस लेफ्ट आर्म पेसर का करियर ही ख़तम हो गया लेकिन आईपीएल 2024 में आरसीबी ने इस गेंदबाज को अपने साथ शामिल किया, और यश दयाल ने आरसीबी मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया, चेन्नई के खिलाफ धोनी के सामने उनका वो ओवर सबको याद रहेगा, जिसने RCB को 2024 के प्लेऑफ्स में पंहुचा दिया, ऐसे में हो सकता है यश दयाल भी RCB की रिटेंशन लिस्ट में शामिल हो।

ये भी पढ़े: चार ऐसे प्लेयर जिन्हे IPL 2025 से पहले रीटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस

5. विराट कोहली

Credit- {iplt20.com}
Credit- {iplt20.com}

इस बात में कोई शक नहीं है की विराट कोहली आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट में शामिल हो, विराट कोहली इस फ्रैंचाइज़ी का सबसे बड़े ब्रांड वैल्यू है, ऐसे में हो सकता है की विराट कोहली आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट में पहले नंबर पर हो।

ये भी पढ़े: चार ऐसे प्लेयर जिन्हे IPL 2025 से पहले रीटेन कर सकती है मुंबई इंडियंस

Leave a Comment