इंडिया प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे प्रसिद्ध लीग है, जहाँ टीमें लगातार बदलाव करती रहती है। चाहे वो नए प्लेयर्स को खरीदना हो या फिर अपना कप्तान बदलना हो। IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन दिसंबर 2024 में हो सकता है, ऐसे में आइये जानते है पांच ऐसी टीमों टीमों के बारे में जो IPL 2025 के लिए अपना कप्तान बदल सकते है।
IPL 2025 में ये टीमें बदल सकती है अपना कप्तान
1- गुजरात टाईटन्स ( GT )
हार्दिक पंड्या की कप्तानी के अंदर गुजरात की टीम का प्रदशन काफी जबरदस्त था, वो पहली बार विनर थे जबकि दुसरे बार में रनर-उप रहे थे। 2024 में हार्दिक पंड्या के मुंबई में जाने के बाद टीम की कमान यंग स्टार शुभमन गिल को दी गई थी, हालांकि GT का प्रदर्शन शुरुआत में अच्छा था, लेकिन फिर भी वो IPL 2024 से एलिमिनटेड हो गए थे। 2024 में गुजरात कुल सात मैच हारे थे, ऐसे में हो सकता है IPL 2025 से पहले गुजरात टाईटन्स अपना कप्तान बदल सकती है।
2- पंजाब किंग्स ( PBKS )
पंजाब किंग्स वो टीम है जो आज तक एक बेहतर कप्तान की तलाश में है, IPL 2024 में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन थे, लेकिन उन्होंने अब इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। ऐसे में PBKS को अपना नया कप्तान बनाने की ज़रुरत है, खबर आ रही है की रोहित शर्मा IPL 2025 में मुंबई इंडियंस से अलग होम सकते है। अगर ऐसा होता है PBKS के लिए रोहित शर्मा से अच्छा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा।
3- लखनऊ सुपर जायन्ट्स ( LSG )
केएल राहुल की कप्तानी में LSG का प्रदर्शन शानदार रहा है पर उतना कंट्रोवर्सिअल भी रहा है। ऐसे में ये खबर भी आ रही है की लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक से आपसी मतभेद की वजह से राहुल लखनऊ की टीम से अलग हो सकते है, अगर ऐसा होता है तो LSG को अपना कप्तान बदलना होगा।
4- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB )
RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपने करियर के अंतिम चरण पर है, ऐसे में RCB भी वो टीम हो सकती है जो IPL 2025 के लिए अपना कप्तान बदल सकती है। केएल राहुल अपने एक्सपीरियंस की वजह से RCB की कमान सँभालने के लिए आइडियल फिट हो सकते है।
5- कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR )
श्रेयस अय्यर के कप्तानी में KKR ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और IPL 2024 की विनर भी रही थी, लेकिन रिपोर्ट की माने तो खबर आ रही है KKR कुमार संगकारा को अपना नया कोच बना सकती है और सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड कर सकती है, ऐसे में शायद IPL 2025 में हमें KKR का नया कप्तान देखने को मिले।
ये भी पढ़े: 10 सबसे Richest indian Cricketer: जानिए कौन? है सबसे अमीर.
.
मैं पिछले चार साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं, मुझे क्रिकेट पर लिखने और देखने का बहुत शौक है। मैं इस ब्लॉग ( Crick Teller) के माध्यम से अपने इस पैशन को लोगो तक पहुंचाना चाहता हूँ।