IPL 2025: इस टीम के लिए खेल सकते है Rishabh Pant, बढ़ सकती है सैलरी

IPL 2025: इस टीम के लिए खेल सकते है Rishabh Pant, बढ़ सकती है सैलरी
Credit- {iplt20.com}

स्टार भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज Rishabh Pant ने बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच में शतक बनाकर सबको ये बता दिया की अभी क्रिकेट उनमे जिन्दा है, दिसंबर 2022 के बाद ये Rishabh Pant का पहला टेस्ट मैच था। इसी के साथ Rishabh Pant अभी चर्चा में चल रहे है कि क्या दिल्ली कैपिटल्स IPL 2025 के लिए ऋषभ पंत को रीटेन करेगी या नहीं।

IPL 2025 के लिए Rishabh Pant को रीटेन कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स

रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को रीटेन करने वाली है। Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक़ बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बीच में ऋषभ पंत दिल्ली के Co-Owner पार्थ जिंदल से दिल्ली में मिले थे।

रिपोर्ट ये भी बताती की आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत की सैलरी बढ़ सकती है, ऋषभ पंत की आईपीएल सैलरी अभी 16 करोड़ है लेकिन आईपीएल 2025 के लिए ये और भी बढ़ सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार अगर BCCI पांच प्लेयर्स को रीटेन करने की इज़ाज़त देती है तो दिल्ली कैपिटल्स पंत के साथ अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को भी रीटेन कर सकती है, साथ ही ओवरसीज़ रिटेंशन के तौर पर जेक-फ्रासर मैकगर्क और ट्रिस्टन स्टब्बस को भी रीटेन किया जा सकता है, इसके अलावा अगर Uncapped खिलाड़ी को भी रीटेन करने का नियम होता है तो दिल्ली कैपिटल्स विकेट-कीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को भी रीटेन कर सकती है

रिपोर्ट के मुताबिक़ आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन नवंबर या दिसंबर के लास्ट तक हो सकता है

Leave a Comment