IPL 2025: इन 6 खिलाडियों को रीटेन कर सकती है CSK

IPL 2025: इन 6 खिलाडियों को रीटेन कर सकती है CSK { iplt20.com}
Credit- {iplt20.com}

BCCI ने IPL 2025 को लेकर रिटेंशन नियमो की घोषणा कर दी है, नए नियमो के अनुसार कोई भी टीम अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रीटेन कर सकती है। तो आइये जानते है ऐसे 6 प्लेयर्स के बारे में जिन्हे CSK रीटेन कर सकती है।

IPL 2025 में इन 6 खिलाडियों को रीटेन कर सकती है CSK

1- MS Dhoni

Credit- { iplt20.com}
Credit- {iplt20.com}

नए रिटेंशन नियमो में BCCI ने ये भी कहा है की अगर कोई खिलाड़ी पिछले पांच सालो में एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है या BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं है तो उसे अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रीटेन किया जाएगा, ऐसे में ये तय है की CSK अपने पूर्व कप्तान को इस नियम के तहत ज़रूर रीटेन करेगी

2- Matheesha Pathirana

Credit- {iplt20.com}
Credit- {iplt20.com}

पथिराना पिछले साल CSK के सबसे बेहतरीन फ़ास्ट बॉलर साबित हुए थे, चाहे  शुरुआत के ओवरों में गेंदबाजी करनी हो या फिर डेथ के ओवरों में, पथिराना ने दोनों बखूबी करके दिखाया है, ऐसे में CSK इस यंग फ़ास्ट बॉलर को जरूर रीटेन करना चाहेगी।

ये भी पढ़े: IPL 2025 से पहले इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है LSG

3- Shivam Dube

Credit- { iplt20.com}
Credit- {iplt20.com}

शिवम् दुबे सिर्फ CSK के ही नहीं बल्कि पिछले साल पूरे IPL के बेहतरीन हिटरों में से एक थे, स्पिन गेंदबाजी को खेलने में शिवम् दुबे कमाल के है, दुबे के रहने से CSK की बैटिंग लाइन-अप और भी मजबूत हो जाती है, ऐसे में इस खिलाड़ी को भी CSK ज़रूर रीटेन करना चाहेगी

इसके अलावा बात की जाए क्रिकेट से सबसे बेहतरीन आल-राउंडर रविंद्र जडेजा को कप्तान गायकवाड़ और रचिन रविंद्र के साथ रीटेन करना चाहेगी।

ये भी पढ़े:  IPL 2025: पांच ऐसे प्लेयर्स जिन्हे रीटेन कर सकती है RCB.

Leave a Comment