Site icon crickteller.com

Indian Cricket Team के चार ऐसे Legends जिन्हे फेयरवेल मैच नहीं मिला

Indian Cricket Team के चार ऐसे Legends जिन्हे फेयरवेल मैच नहीं मिला
Credit- {bcci.tv}

भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हुए है, जिन्होंने अपने योगदान से भारतीय क्रिकेट को एक नयी पहचान दी है। और Indian Cricket के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया है, लेकिन फिर भी क्रिकेट को अलविदा कहते वक़्त इन क्रिकेटरो को Farewell मैच नहीं मिला। तो आइये जानते है ऐसे ही चार क्रिकेटरो के बारे में

Indian Cricket टीम के इन खिलाड़ियों को नहीं मिला फेयरवेल

Ms Dhoni – The Captain Cool

Credit- {bcci.tv}

धोनी को भारतीय क्रिकेट का सबसे सफल कप्तान माना जाता है, इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2011 का ODI वर्ल्ड कप और 2007 का T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। धोनी को उनके शांत व्यव्यहार के लिए जाना जाता है, धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 के ODI वर्ल्ड कप का सेमीफइनल खेला था जो की नूज़ीलैण्ड के खिलाफ था। लेकिन धोनी ने एक साल बाद सोशल मीडिया के जरिये क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट की खबर फैंस तक पहुचायी और इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान को भी Farewell Match नहीं मिला।

Yuvraj Singh – The Six-Hitting Machine

Credit- {bcci.tv}

2011 का ODI वर्ल्ड कप जिताने युवराज सिंह का काफी अहम् योगदान था, वो इस वर्ल्ड कप में मैन ऑफ़ दी टूर्नामेंट भी रहे थे, उनके 2007 के T20 वर्ल्ड कप में लगाए गए 6 छक्कों को आज भी याद किया जाता है। 2011 वर्ल्ड कप के बाद ये कैंसर से भी लड़े और कमबैक भी किया इन्होने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था, इसके बाद मौका मिलने की वजह 2019 में इन्होने अपनी Retirement Announce कर दी थी, कई लोगो मानना है की धोनी से रिश्ता सही न होने की वजह से युवराज सिंह को फेयरवेल मैच नहीं मिला था।

ये भी पढ़े: 10 सबसे Richest indian Cricketer: जानिए कौन? है सबसे अमीर.

Suresh Raina – The Consistent Player

Credit- {bcci.tv}

सुरेश रैना भारतीय टीम के बायें हाथ से सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक है। धोनी की तरह इन्होने भी अपने Retirement की Announcement सोशल मीडिया के जरिये की थी, रैना ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2018 में खेला था, और 2019 में धोनी के साथ ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। सुरेश रैना ने अपने करियर में लगातार प्रदर्शन किया है, सुरेश रैना का अचानक से क्रिकेट को अलविदा कहना उनके फैंस के लिए काफी निराशा जनक था।

Shikhar Dhawan – The Gabbar

Credit- {bcci.tv}

शिखर धवन एक धाकड़ ओपनर बल्लेबाज थे, इनके फैंस प्यार से इन्हे गब्बर के नाम भी जानते है। धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 में खेला थे, और 24 अगस्त 2024 को इन्होने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। शिखर धवन उन Legendary खिलाडियों में से है जिन्हे भी Farewell मैच नहीं मिला, 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में इनके योगदान को नहीं भूला जा सकता

Exit mobile version