Site icon crickteller.com

Duleep Trophy: Suryakumar के बाद मुंबई इंडियंस का ये स्टार खिलाडी भी हुआ बाहर

Suryakumar Yadav के बाद मुंबई इंडियंस का ये स्टार खिलाडी भी हुआ Duleep Trophy से बाहर
Credit- {iplt20.com}

Mumbai Indians का एक और खिलाड़ी हुआ Duleep Trophy से बाहर

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक़ भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी Duleep Trophy 2024 से बाहर हो सकते है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 सितम्बर को India D Vs India C के मैच के साथ होनी थी, ईशान किशन India D टीम है हिस्सा है जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे है। लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ईशान किशन को इंजरी हुई है जिसकी वजह से वो Duleep Trophy के शुरूआती दौर से बाहर हो सकते है, और उनकी जगह संजू सैमसन जो इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है उनको शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़े: Sachin Tendulkar के ऐसे रिकार्ड्स जो शायद Virat Kohli कभी नहीं तोड़ पाएंगे

लेकिन ईशान किशन की उपलब्धता को लेकर BCCI की तरफ से कोई भी खबर सामने नहीं आयी है, पर रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ईशान किशन अभी तक अनंतपुर नहीं पहुंचे है, जहाँ India D का मुक़ाबला India C के साथ होना।

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद ईशान किशन झारखण्ड की तरफ से बुची बाबू टूर्नामेंट में शामिल हुए थे, भारतीय टीम में वापसी करने के लिए दुलीप ट्रॉफी ईशान किशन के लिए एक बेहतरीन मौका था। लेकिन ऐसा लगता है की भारतीय टीम में ईशान किशन की वापसी थोड़ी देरी हो सकती है।

इससे पहले T20 Captain सूर्यकुमार यादव भी Injury के चलते Duleep trophy से बाहर हो गए थे, सूर्यकुमार यादव को ये Injury बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने के दौरान हुई थी।

साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मालिक भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जबकि रविंद्र जडेजा को India B टीम से रिलीज़ कर दिया गया था।

Exit mobile version