Site icon crickteller.com

Delhi Premier League में Ayush Badoni ने तोड़ा क्रिस गेल और श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड, तो Priyansh Arya ने लगाए एक ओवर में 6 छक्के

Ayush badoni

Delhi Premier League ( DPL ) में 31 अगस्त 2024 को  South Delhi Superstarz VS Northern Delhi Striker के बीच खेले गए मुक़ाबले में प्रियांश आर्या ने युवराज सिंह और कायरन पोलार्ड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दरअसल इस मुक़ाबले में South Delhi Superstarz के 23 वर्षीय ओपनर प्रियांश आर्या ने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ डाले, तो इसी मुक़ाबले में आयुष बदौनी ने श्रेयस अय्यर ऑफ़ क्रिस गेले दोनों का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

आयुष बड़ौनी ने तोड़ा अय्यर और गेल का रिकॉर्ड

Credit- {iplt20.com}

 

इसी मैच में भारत के युवा बल्लेबाज Ayush Badoni ने भी 55 बालो में 155 राण की धमाकेदार पारी खेली जिस्म उन्होंने 8 चौके और 19 छक्के जड़े। इसी के साथ बदौनी ने क्रिस गेल का एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग ( BPL ) में गेल ने एक इनिंग में 18 छक्के लगाए थे।

अपनी इस धमाकेदार पारी के बाद बदौनी ने श्रेयस अय्यर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया, दरअसल श्रेयस ने 2019 में सय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में 55 बालो में 147 रन बनाये थे, जो अभी तक T20 में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया Highest Individual Score था। लेकिन अब ये रिकॉर्ड आयुष बदौनी ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Also Read : Indian Cricket Team के चार ऐसे Legends जिन्हे फेयरवेल मैच नहीं मिला

Delhi Premier League में प्रियांश आर्या ने की युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी

इसी मैच में Southern Delhi Superstarz के ओपनर बल्लेबाज Priyansh Arya ने 6 बालो में 6 छक्के लगाकर युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, उन्होंने इस मैच में 50 बालो में 120 रनो की शानदार पारी खेली।

प्रियांश आर्या अभी दिल्ली प्रीमियर लीग में हाईएस्ट रन स्कोरर है, उन्होंने अब तक 8 मैचों में 576 रन बनाये है. जिसमे उन्होंने 4 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए है।

Exit mobile version