IPL 2024 में हैदराबाद से हारने के बाद लखनऊ के मालिक, Sanjeev Goenka और Kl Rahul के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा था, तब से ये उम्मीद की जा रही थी की IPL 2025 में शायद केएल राहुल लखनऊ का साथ छोड़ देंगे।
क्या RCB की तरफ से खेलेंगे KL Rahul?
अभी इंटरनेट पर केएल राहुल और उनके एक फैन के बीच, बातचीत की वीडियो वायरल हो रही है जिसमे फैन उनसे RCB को ज्वाइन करने को लेकर सवाल पूछता है तो केएल राहुल कहते है ” शायद ऐसा हो”।
I’m happy that KL Rahul knows about the rumours that are going around for him & RCB.
Please boss change your IPL team! 🙏❤️ pic.twitter.com/Os06Uj39gQ
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) September 14, 2024
केएल राहुल ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2013 में RCB के साथ की थी, वो RCB के साथ ज्यादा देर तक नहीं रहे और 2014 और 2015 के IPL के लिए हैदराबाद की टीम के साथ जुड़ गए।
2016 में फिर वो RCB के कैंप में आये, लेकिन फिर एक इंजरी के चलते पूरे 2017 के सीजन के लिए उन्हें बाहर बैठना पड़ा। राहुल ने 2018 से लेकर 2021 तक पंजाब की टीम के लिए खेला, और 2022 में 2 नयी IPL टीमों के जुड़ने के बाद राहुल को LSG का कप्तान बनाया गया। राहुल की कप्तानी में LSG का प्रदर्शन सही रहा, लेकिन अब ऐसा लग रहा है की IPL 2025 में लखनऊ की टीम को अपना नया कप्तान बनाना पड़ सकता है।
मैं पिछले चार साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं, मुझे क्रिकेट पर लिखने और देखने का बहुत शौक है। मैं इस ब्लॉग ( Crick Teller) के माध्यम से अपने इस पैशन को लोगो तक पहुंचाना चाहता हूँ।