Virat kohli नहीं बल्कि Bumrah की नज़र में ये है, सबसे फिट इंडियन क्रिकेटर

जब भी क्रिकेट में फिटनेस की बात की जाती है तो Virat Kohli का नाम सबसे पहले लिया जाता है। और ये उन्होंने क्रिकेट फील्ड पर करके भी दिखाया है, अपनी फिटनेस की वजह से Virat Kohli कई नए क्रिकेटरो को फिर रहने के लिए प्रेरित भी करते है। टीम इंडिया के पूर्व बोलिंग कोच आर श्रीधर भी कहते है ” ऐसा लगता है की विराट कोहली दूसरे ग्रह से है और क्रिकेट में उनसे फिट कोई नही है, विराट कोहली अपने आप को फिट रखने के लिए जितना हो सकता है Hard Work करते रहते है”।

Virat kohli नहीं बल्कि Bumrah की नज़र में ये है, सबसे फिट इंडियन क्रिकेटर
Credit- {bcci.tv}

बुमराह की नज़र में Virat Kohli नहीं है सबसे फिट क्रिकेटर

हालांकि टीम इंडिया के फ़ास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह, कोहली को नहीं बल्कि खुद को सबसे ज्यादा फिट खिलाड़ी मानते है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एंकर ने बुमराह से पुछा की आपकी नज़र में सबसे फिट इंडियन क्रिकेटर कौन है तो बुमराह ने जवाब दिया ” मुझे मालूम है आप किनका नाम सुनना चाहते है पर मैं वो नहीं कहूंगा, बल्कि मैं खुद का नाम लूंगा क्युकी मैं एक फ़ास्ट बॉलर हूँ और फ़ास्ट बॉलर बनने के लिए बहोत सारी चीज़ो की ज़रुरत होती है, मैं हमेशा फ़ास्ट बॉलर को ही चुनुँगा”।

 

Virat kohli और Bumrah काफी लम्बे समय के बाद, बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज में एक दुसरे के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज में खेला था जबकि बुमराह T20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है

Leave a Comment