Sarfraz के भाई Musheer Khan ने जड़ा शतक, डेब्यू मैच में किया बड़ा कारनामा

Sarfraz के भाई Musheer Khan ने जड़ा शतक, डेब्यू मैच में किया बड़ा कारनामा
Credit- {bcci.tv}

सरफ़राज़ खान के छोटे भाई Musheer Khan ने दुलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया बी की तरफ से खेलते हुए अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया। इस 19 वर्षीय बल्लेबाज ने उस वक़्त टीम को संभाला जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। एक वक़्त पर टीम का स्कोर 94/7 था, लेकिन फिर मुशीर खान ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के साथ 108 रनो की साझेदारी थी और Day 1 के ख़तम होने तक 202/7 के लक्ष्य तक पंहुचा दिया। मुशीर खान ने अपनी इस शानदार पारी में 10 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए।

Musheer Khan तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये, ओपनर यशश्वी जैस्वाल ( 30 ) और अभिमन्यु ईस्वरन (13 ) टीम को अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे। फिर विकेटो का सिलसिला लगातार चलता रहा, 9 रन से बनाकर सरफ़राज़ खान 9 रन बनाकर तो 7 रन बनाकर ऋषभ पंत पवेलियन चल पड़े। जबकि नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने बिना खता खोले ही पवेलियन चल दिए। साई किशोर 7 बल्लेबाज थे जिन्होंने इस पारी में सिर्फ एक रन का योगदान दिया, उसके बाद मुशीर खान ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर 108 रनो की साझेदारी की और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर पर लाकर खड़ा कर दिया।

ये भी पढ़े:   Sachin Tendulkar के ऐसे रिकॉर्ड जो शायद Virat Kohli कभी नहीं तोड़ पाएंगे

कैसा रहा अब तक Musheer Khan का करियर

मुशीर खान ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू दिसंबर 2022 में मुंबई की तरफ से किया था। रणजी ट्रॉफी 2023-24 के Quarter-Final में मुशीर ने अपनी पहली फर्स्ट क्लास सेंचुरी लगायी और फिर उसको डबल सेंचुरी में बदल कर 203 रनो की शानदार पारी खेली। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भी मुशीर ने विदर्भा के खिलाफ 136 रनो की शानदार पारी खेली थी। अपने इस छोटे से करियर में मुशीर खान में 7 फर्स्ट क्लास मैचों में अब तक 634 रन बनाये है

Leave a Comment