Site icon crickteller.com

10 सबसे Richest indian Cricketer: जानिए कौन? है सबसे अमीर

इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत में Businessman के अलावा, बॉलीवुड स्टार और क्रिकेटर ही सबसे अमीर है। और इसमें भी कोई आश्चर्य कि बात नहीं है कि भारत का युवा इन्ही दो प्रोफेशन में से किसी एक को चुनना चाहता है।

Credit- {bcci.tv}

हम कई क्रिकेटर्स को टीवी पर ब्रांड्स का प्रमोशन करते हुए देखते है, साथ ही में वो BCCI के सेंट्रल कांटेक्ट और IPL कॉन्ट्रैक्ट से कमाते है, तो आइये इस आर्टिकल में जानते है 10 सबसे Richest Indian Cricketer के बारे में।

कौन? है 10 सबसे Richest Indian Cricketer.

10. राहुल द्रविड़ – 23 मिलियन डॉलर

Credit- {bcci.tv}

राहुल द्रविड़ ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से 2012 में सन्यास ले लिया हो, लेकिन क्रिकेट से दूर नहीं है। वो कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच भी थे, उन्होंने अपने कोचिंग के कार्यकाल का अंत, T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की जीत के साथ किया था। उसके अलावा ये IPL में राजस्थान रॉयल्स के कोच और मेंटर भी है। राहुल द्रविड़ जिलेट इंडिया ( Gillette India
) के ब्रांड एम्बेसडर भी है और अन्य कई सारे ब्रांड्स के साथ काम करते रहते है। इन सबसे मिलकर राहुल द्रविड़ की 23 मिलियन डॉलर की संपत्ति बनती है, जो इन्हे 10 वा सबसे Richest Indian Cricketer बनाती है।

9. गौतम गंभीर – 23 मिलियन डॉलर

Credit- {bcci.tv}

भले ही गंभीर बहोत समय से भारतीय क्रिकेट से दूर चल रहे थे लेकिन अब वो भारतीय टीम के हेड कोच भी है, साथ वो 2024 में IPL विजेता टीम KKR के मेंटर भी थे, इसके अलावा वो भारतीय राजनीती का भी हिस्सा रह चुके है, यही वजह है की क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी गौतम गंभीर की कमाई अभी भी चालू है, और आज के समय में इनकी संपत्ति 23 मिलियन डॉलर की है, जो इन्हे 9वा सबसे Richest Indian Cricketer बनाती है

8. रोहित शर्मा – 24 मिलियन डॉलर

Credit- {bcci.tv}

रोहित शर्मा को विश्व क्रिकेट में उनकी धाकड़ बल्लेबाजी की वजह से जाना जाता है, साथ ही 2024 के T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान भी थे और उन्होंने ख़िताब भी अपने नाम किया था। इस वर्ल्ड कप को जिताने में उनका योगदान बहोत अहम् था, साथ ही उन्होंने एक अच्छे लीडर होने का भी प्रदर्शन किया, यही वजह है की कई सारे ब्रांड्स अपने प्रमोशन के लिए रोहित शर्मा के पास आते रहते है।

साथ ही वो BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के Grade A+ केटेगरी में, जिसमे BCCI इन्हे सालाना सात करोड़ रुपयों का भुगतान करती है, साथ ही वो IPL कॉन्ट्रैक्ट से भी कमाते है, और यही सब मिलाकर रोहित शर्मा 24 मिलियन डॉलर के मालिक बनते है, जो इन्हे 8वा सबसे Richest Indian Cricketer बनाती है

7. सुरेश रैना – 25 मिलियन डॉलर

Credit- {bcci.tv}

सुरेश रैना अपनी खतरनाक बैटिंग और फील्डिंग की वजह से जाने जाते थे, वो कई सालो तक लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते रहे थे, रैना ने 6 सितम्बर 2022 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था, लेकिन इसके बावजूद मिडिल आर्डर में उनकी बल्लेबाजी की वजह से दुनियाभर के T20 लीग में उनकी मांग बनी रहती है। सोशल मीडिया पर भी सुरेश रैना की फैन फॉलोविंग काफी अच्छी है, जिसकी वजह से कई ब्रांड्स अपने प्रमोशन के लिए सुरेश रैना के पास आते रहते है, और यही सब मिलकर सुरेश रैना की 25 मिलियन डॉलर की नेट वर्थ बनती है, जो इन्हे 7वा सबसे Richest Indian Cricketer बनाती है।

Credit- {bcci.tv}

6. युवराज सिंह – 35 मिलियन डॉलर

युवराज सिंह, भारतीय क्रिकेट में एक बहोत बड़ा नाम है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इनकी फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है, युवराज सिंह ने अपने करियर में बहोत उचाईयों को छुआ है, चाहे वो 2007 के T20 वर्ल्ड कप में 6 बाल में 6 छक्के लगाना हो या 2011 के ODI वर्ल्ड कप में मैन ऑफ़ दी टूर्नामेंट बनना हो। इसके अलावा पिछले कुछ सालो में युवराज सिंह इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी भी थे। युवराज सिंह की कुल संपत्ति 35 मिलियन डॉलर की है, जो इन्हे 6वा सबसे Richest Indian Cricketer बनाती है।

5. वीरेंद्र सहवाग – 45 मिलियन डॉलर

Credit- {bcci.tv}

वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज थे, हालांकि भले ही उनके रिटायरमेंट को काफी समय हो गया लेकिन क्रिकेट फैंस के बीच अब भी उनकी बात होती है, सहवाग कई इंटरनेशनल और IPL मैचों में कमेंट्री भी करते रहते है, जिसकी वजह से हमेश सुर्ख़ियों में बने रहते है, और यही वजह है की कई सारे ब्रांड्स आज भी वीरेंद्र सहवाग के पास प्रमोशन के लिए जाते रहते है। इन्ही सब को मिलाकर वीरेंद्र सहवाग की कुल नेट वर्थ 45 मिलियन डॉलर की बनती है, जो इन्हे 5वा सबसे Richest Indian Cricketer बनाती है।

4. सौरव गांगुली – 50 मिलियन डॉलर

Credit- {bcci.tv}

अगर भारतीय क्रिकेट को एक नयी पहचान दिलाने वाले कप्तान की बात की जाए, तो सौरव गांगुली का नाम सबसे पहले लिए जाएगा। भले ही सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर ख़तम हो गया हो, लेकिन वो अभी भी क्रिकेट से दूर नहीं हुए है, कुछ साल पहले वो BCCI के अध्यक्ष भी थे, जिससे BCCI उन्हें सालाना 5 करोड़ रूपये देती थी, साथ में वो IPL में 2 सालो तक दिल्ली कैपिटल्स के कोच भी थे, अपनी प्रसिद्धि की वजह से वो कई ब्रांड्स के साथ काम भी करते है, और इन्ही सब से मिलकर सौरव गांगुली की 50 मिलियन डॉलर की संपत्ति बनती है, जो इन्हे चौथा सबसे Richest Indian Cricketer बनाती है।

3. विराट कोहली – 93 मिलियन डॉलर

Credit- {bcci.tv}

 

विराट कोहली इस देश के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटर है, साथ ही सोशल मीडिया पर इनकी फैन फॉलोविंग इस देश में सबसे ज्यादा है, अपनी क्रिकेटिंग स्किल के अलावा अपनी पर्सनालिटी की वजह से विराट कोहली कई ब्रांड्स की पहली पसंद होते है, और यही वजह है की ब्रांड्स कोहली को मुँह माँगा पैसा देने को तैयार होती है। विराट कोहली 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर थे। विराट कोहली की कुल नेट वर्थ 93 मिलियन डॉलर है, जो इन्हे तीसरा सबसे Richest Indian Cricketer बनाती है।

2. एमएस धोनी – 110 मिलियन डॉलर

Credit- {bcci.tv}

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अगर कोई सबसे सफल कप्तान है तो वो एमएस धोनी है, भारतीय क्रिकेट में इनका योगदान बहोतं अहम रहा है, धोनी अपनी खतरनाक बल्लेबाजी और तेज तर्रार विकेट-कीपिंग की वजह से जाने जाते थे, वो काफी लम्बे अरसे तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे, साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा है, इसके अलावा वो ब्रांड्स की पहली पसंद भी है। धोनी की कुल संपत्ति 110 मिलियन डॉलर मानी जाती है, जो इन्हे दूसरा सबसे Richest Indian Cricketer बनाती है।

1.सचिन तेंदुलकर – 150 मिलियन डॉलर

Credit- {bcci.tv}

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का करियर, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लम्बा रहा है। जिसमे उन्हें कई रिकॉर्ड तोड़े है, तो कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किये है जिन्हे तोड़ना आसान नहीं होगा, क्रिकेट से दूर होने के बाद अब भी क्रिकेट फैंस के दिलो में सचिन तेंदुलकर की वही जगह है, जिससे फैंस सोशल मीडिया पर इन्हे काफी फॉलो करते है, यही वजह है की कई सारे ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए सचिन तेंदुलकर के पास आते रहते है। सचिन तेंदुलकर की कुल नेट वर्थ 150 मिलियन डॉलर है जो इन्हे सबसे Richest Indian Cricketer बनाती है।

ये भी पढ़े:

Exit mobile version