सबसे बेस्ट ऑल-राउंडर: क्रिकेट को बल्लेबाजों का गेम कहा जाता है, लेकिन पिछले कुछ दशकों से ऑल-राउंडर्स का दबदबा रहा है। इसीलिए दुनिया की कोई भी लीग हो ऑल-राउंडर्स पर भरपूर पैसे लुटाए जाते है। एक ऑल-राउंडर न सिर्फ़ बल्ले से बल्कि गेद से भी कमाल कर सकता है। आइए इस लेख में जानते है क्रिकेट के 10 सबसे बेस्ट-ऑल राउंडर के बारे में।
कौन है? सबसे बेस्ट ऑल-राउंडर
10. शॉन पोलॉक ( साउथ अफ्रीका )
पूर्व साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी शॉन पोलॉक क्रिकेट के बेहतरीन ऑल राउंडर्स में से एक थे। पोलॉक ने अपने करियर में कुल 108 टेस्ट मैचों में 32.31 की औसत से 3781 रन बनाए है जिसमे दो शतक भी शामिल है, साथ ही उन्होंने 23.11 की बॉलिंग औसत से 421 विकेट भी हासिल किए है
जबकि 303 ODI मैचों में 26.45 की बैटिंग एवरेज से 3519 रन बनाए है जिसमे एक शतक भी शामिल है, साथ ही में पोलॉक ने अपने ODI कैरियर में 24.50 की बॉलिंग एवरेज से 393 विकेट भी हासिल किया है। क्रिकेट के मैदान पर इनका शानदार प्रदर्शन ही इन्हें क्रिकेट के बेहतरीन ऑल-राउंडर्स में शामिल करता है।
9. एंड्रयू फ्लिंटॉफ ( इंग्लैंड )
फ्लिंटॉफ इंग्लैंड क्रिकेट के सबसे दिग्गज ऑल-राउंडर थे। 2000s के दौरान वो इंग्लैंड और विश्व क्रिकेट पर छाए हुए थे। उनका सबसे शानदार प्रदर्शन 2005 की एशेज सीरीज के दौरान आया जहां उन्होंने इंग्लैड को अपने दम पर 19 साल बाद एशेज का खिताब दिलाया।
फ्लिंटॉफ ने अपने कैरियर में 79 टेस्ट मैच खेले है जिसमे 31.77 की औसत से 3845 रन बनाए है जिसमे पांच शतक भी शामिल है, साथ ही उन्होंने 32.78 की एवरेज से 266 विकेट भी झटके है
जबकि 141 ODI मैचों में फ्लिंटॉफ ने 32.01 की एवरेज से 3394 रन बनाए है जिसमे तीन शतक भी शामिल है, साथ ही में उन्होंने 24.38 की बॉलिंग एवरेज से 169 विकेट भी अपने नाम किया है। फ्लिंटॉफ ने अपने कैरियर में 7 T20 मैच भी खेले है 76 रन बनाने के साथ साथ 5 विकेट भी हासिल किया है
ये भी पढ़े: 10 सबसे Richest indian Cricketer: जानिए कौन? है सबसे अमीर
8. सनथ जयसूर्या ( श्रीलंका )
क्रिकेट में ऑल-राउंडर की बात हो और साथ जयसूर्या का नाम न लिया जाए ये नही हो सकता है, इस लिए हमारी टॉप 10 ऑल-राउंडर की लिस्ट में 8वें नंबर पर श्रीलंका के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को रखा है।
उन्होंने अपने कैरियर में 445 ODI मैचों में 13430 और 110 टेस्ट मैचों में 6973 रन बनाए है। साथ ही गेदबाजी में उन्होंने ODI में 323 विकेट और टेस्ट में 98 विकेट अपने नाम किया है। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और खतरनाक स्पिन गेंदबाजी से वो खेल को अकेले अपने दम पर पलट सकते थे।
श्रीलंकाई क्रिकेट में सनथ जयसूर्या का योगदान भूला नहीं जा सकता।
7. रिचर्ड हैडली ( न्यूजीलैंड )
हमारी इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है कीवी लेजेंडरी ऑल-राउंडर, सर रिचर्ड हेडली, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड क्रिकेट को ऊंचाई तक पहुंचाया अपने कैरियर में उन्होंने कुल 86 टेस्ट मैच खेले है जिसमे 27.16 की बैटिंग एवरेज से 3124 रन बनाए है जिसमे 2 शतक भी शामिल है, साथ ही उन्होंने 22.29 की बॉलिंग एवरेज से 431 विकेट भी अपने नाम किया है। हेडली पहले ऐसे खिलाड़ी भी थे जिन्होंने टेस्ट में 400 विकेट हासिल किया था।
जबकि 115 ODI मैचों में 21.61 की बैटिंग एवरेज से 1751 रन बनाए है, साथ ही में 21.56 की बॉलिंग एवरेज से 158 विकेट भी अपने नाम किया है।
ये भी पढ़े: ये है IPL के 10 सबसे सफल कप्तान
6. शाकिब-अल-हसन ( बांग्लादेश )
क्रिकेट में ऑल-राउंडर्स की बात की जाए और शाकिब-अल-हसन का नाम न लिया जाए ये नही हो सकता, शाकिब बांग्लादेश के महानतम क्रिकेटरों में से एक है, जिन्होंने अपनी ऑल-राउंड प्रदर्शन से बांग्लादेश क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
शाकिब ने आईसीसी के ऑल-राउंडर में कई सालो तक नंबर 1 की पोजिशन पर रहे है। बांग्लादेश के लिए 2006 में डेब्यू करने वाले शाकिब ने अपने कैरियर में 14000 से ज्यादा रन और 700 से ज्यादा विकेट चटके है।
शाकिब का सबसे शानदार प्रदर्शन 2019 ODI वर्ल्ड कप के दौरान आया, जहां उन्होंने 2 शतक और 8 अर्धशतक के साथ 606 रन बनाए, और साथ ही में 5.39 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट भी अपने नाम किया. इनका शानदार प्रदर्शन ही इन्हें दुनिया के बेहतरीन ऑल-राउंडर में शुमार करता है
5. कपिल देव ( इंडिया )
अपनी इस लिस्ट में हमने पांचवे नंबर पर हमने लेजेंडरी भारतीय ऑल-राउंडर कपिल देव को रखा है। कपिल देव ने अपने 16 साल के इंटरनेशनल कैरियर में 131 टेस्ट मैच खेले है, जिसमे 31.05 की बैटिंग एवरेज से 5248 रन बनाए है, और साथ ही में 29.64 की बॉलिंग एवरेज से 434 विकेट भी अपने नाम किया है।
इस दिग्गज भारतीय ऑल-राउंडर ने अपने कैरियर में 225 ODI मैच भी खेला है, जिसमे 23.79 की बैटिंग एवरेज से 3783 रन भी बनाए है और साथ ही में 27.45 की बॉलिंग एवरेज से 253 विकेट भी अपने नाम किया है।
कपिल देव 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट की तस्वीर ही बदल गई।
4. सर इयान बॉथम ( इंग्लैंड )
इंग्लैंड क्रिकेट को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सर इयान बॉथम का बहुत बड़ा हाथ रहा है यही वजह है की वो हमारी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते है। अपने शानदार टेस्ट कैरियर में उन्होंने 102 मैच खेला है, जिसमे 33.54 की बैटिंग एवरेज से 5200 रन अपने नाम किया है तथा 28.40 की बॉलिंग एवरेज से 283 विकेट भी झटके है।
ODI में उन्होंने 116 मैच खेल है, जिसमे 23.21 की बैटिंग एवरेज से 2113 रन बनाए है और साथ ही में 28.54 की बॉलिंग एवरेज से 145 विकेट भी अपने नाम किया है। 1983 के एशेज सीरीज को ” बॉथम एशेज ” भी कहा जाता है, जिसमे इंग्लैंड ने 3-1 से ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इस सीरीज में बॉथम ने 34 विकेट झटके थे, और 2 शतक के साथ 399 रन भी अपने नाम किया था।
3. इमरान खान ( पाकिस्तान )
पूर्व पाकिस्तान कप्तान हमारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते है। इमरान एक शानदार कप्तान थे, अपने टेस्ट कैरियर में उन्होंने कुल 88 मैच खेले हैं, जिसमे 37.69 की बैटिंग एवरेज से 3807 रन बनाए है जिसमे 6 शतक शामिल है, जबकि उन्होंने 21.81 की बॉलिंग एवरेज से 362 विकेट भी अपने नाम किया है।
ODI में खान ने 175 मैच खेले है जिसमे 33.41 की बैटिंग एवरेज से 3709 रन बनाया है, और साथ ही में 26.61 की बॉलिंग एवरेज से 182 विकेट भी अपने नाम किया है। इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने 1992 का ODI वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इनकी यही प्रदर्शन ही इन्हें सबसे बेस्ट ऑल-राउंडर बनाती है।
2. सर गारफील्ड सोबर्स ( वेस्टइंडीज )
सर गारफील्ड सोबर्स न सिर्फ वेस्टइंडीज बल्कि दुनिया के लेजेंडरी क्रिकेटरों में से एक थे। वो जब मैदान पर उतरने थे तो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से लोगो को हैरान कर दिया करते थे। उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में कुल 93 मैच खेले है जिसमे 57.78 की बैटिंग एवरेज से 8032 रन बनाए है जिसमे 26 शतक भी शामिल है, जबकि बॉलिंग में उन्होंने 34.03 की एवरेज से 235 विकेट अपने नाम किया है
सोबर्स ने अपने ODI कैरियर में सिर्फ एक ही मैच खेला ही जिसमे 1 विकेट हासिल किया था।
1. जैक कैलिस ( साउथ अफ्रीका )
साउथ अफ्रीका और दुनिया के लेजेंडरी ऑल-राउंडर जैक कैलिस हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते है। जैक ने अपने कैरियर में 166 टेस्ट मैच खेले है जिसमे 55.37 की बैटिंग एवरेज से 13289 रन बनाए है जिसमे 45 शतक शामिल है और साथ ही 32.65 की बॉलिंग एवरेज से 292 विकेट भी अपने नाम किया है।
जबकि ODI में 328 मैचों में 17 शतक, और 46.36 की बैटिंग एवरेज 11579 रन अपने नाम किया है, साथ ही बॉलिंग में 31.79 की एवरेज से 273 विकेट भी अपने नाम किया है।
जैक ने अपने कैरियर में 25 T20I मैच भी खेले है, जिसमे 666 रन और 12 विकेट भी अपने नाम किया है। जैक कैलिस को क्रिकेट इतिहास में सबसे बेस्ट ऑल-राउंडर के तौर पर याद किया जाएगा।
मैं पिछले चार साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूं, मुझे क्रिकेट पर लिखने और देखने का बहुत शौक है। मैं इस ब्लॉग ( Crick Teller) के माध्यम से अपने इस पैशन को लोगो तक पहुंचाना चाहता हूँ।